हलद्वानी। गेट-वे ऑफ कुमाऊँ में गरीबों के लिए काम कर रही टीम थाल सेवा के नेक कार्य की प्रशंशा अब दूर-दूर तक हो रही है। यही वजह है कि टीम थाल सेवा अब कौन बनेगा करोड़पति में दिखाई जाएगी।
शुक्रवार यानि 8 जनवरी 2021 को प्रसारित होने वाले सोनी टीवी के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में ‘कर्मवीर योद्धा कार्यक्रम’ में 5 रुपए में जरूरतमन्दों को भोजन देने का कार्य करने वाले नोएडा के ‘दादी की रसोई’ के संचालक अनूप खन्ना के सेवा कार्यो के साथ-साथ, थालसेवा हल्द्वानी की क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी । इस संदर्भ में हल्द्वानी थालसेवा का भी लाइव शूटिंग के कार्य करवाया गया है।
लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन के प्रमुख दिनेश मानसेरा ने बताया कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि उनकी टीम थालसेवा के सेवा कार्य को केबीसी टीम ने अपने कार्यक्रम में शामिल किया। हमारी टीम थालसेवा और हमारी सेवायों से जुड़े थालसेवक जिनकी मदद से हम सेवा कार्य कर रहे हैं, मानसेरा ने इसके लिए केबीसी के टीम का आभार प्रकट किया है ।