न्यूज जंक्शन 24, देहरादून : चुनाव की दहलीज पर खड़ी प्रदेश सरकार में नाराज होकर हलचल मचा देने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संग डिनर किया। हरक सिंह रावत खाना ख़ाकर जैसे ही मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए कि मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने साफ कहा कि नाराजगी की बात कहां से आ गई।
उनकी मुख्यमंत्री धामी या सरकार से कोई नाराजगी नहीं है। हां, यह जरूर है कि वह विकास कार्यों के लिए जूझते हैं और इस पर कोई समझौता नहीं करते। अपनी बात रखना कोई गलत नहीं है। मुख्यमंत्री धामी सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं, उनके और धामी के बीच छोटे-बड़े भाई जैसा रिश्ता है। रही बात कोटद्वार में मेडिकल कालेज बनाने की तो मुख्यमंत्री ने उसके लिए स्वीकृति दे दी है। इसके लिए जल्द बजट जारी करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने कह दिया है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा भाजपा सरकार के किसी मंत्री या नेता के बीच मनमुटाव नहीं है। पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा एकजुटता से चुनाव लड़ने जा रही है और पूर्ण बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे।



Subscribe Our Channel









