न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत अपने लिए नया ठौर ढूंढ रहे है। उनके कांग्रेस में जाने की पूरी संभावना है। मगर इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने पेच लगा दिया है। वह अड़े हुए हैं कि हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल होने से पहले माफी मांगनी होगी।
बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को गिराने में हरक की बड़ी भूमिका मानी जाती है। इस सरकार का नेतृत्व हरीश रावत ही कर रहे थे। सरकार गिरने के कारण हरीश रावत हरक सिंह रावत से नाराज माने जाते है, इसलिए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में वापसी करने से पहले हरक को पहले माफी मांगनी होगी।
अब इसे लेकर हरक का आज बयान आया है। हरक सिंह रावत ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि मैंने आज सुबह कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बात की है। वह मुझे जल्द ही अपना निर्णय बताएंगे और मैं उसी के आधार पर अपने फैसले लूंगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं। मैं उनसे सौ बार माफी मांग सकता है। मैं उत्तराखंड का विकास चाहता हूं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।







