हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ में इस महीने दो शाही स्नान पड़ रहे हैं। पहला 12 अप्रैल को और दूूसरा दो दिन बाद ही 14 अप्रैल को। इन दोनों शाही स्नान के दिन हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे। ऐसे में भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था गड़बड़ाए न, इसलिए कुंभ पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। यह प्लान आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान कुंभ मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए भी रूट तय कर दिया गया है। हरिद्वार आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का प्रयोग होगा। आने वाले सभी वाहनों को पार्किंग प्लेस तक जाना होगा। वह बीच शहर कहीं भी वाहन खड़ा नहीं कर सकेंगे। आवश्यक सेवा वाले वाहनों के साथ कोई रोकटोक नहीं होगी। जनपद के सभी शैक्षिक संस्थानों को भी 9 से 15 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
ऐसा होगा ट्रैफिक रूट
हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रूट
आने का मार्ग: सहारनपुर – इमलीखेड़ा -धनोरी – पीपल तिराहा – सलेमपुर तिराहा – सिडकुल मार्ग – किर्बी चोक – चिन्मय कालेज -पीठ बाज़ार-धीरवाली पार्किंग
जाने का मार्ग: शिवालिक नगर – सलेमपुर तिराहा -बीएचईएल तिराहा- रूडकी बाईपास/रुड़की शहर
यह भी पढ़ें : Haridwar Kumbh : अर्धकुंभ में बिछड़ा, महाकुंभ में मिला बिछड़ा परिवार, पढ़ें कृष्णा देवी की रोचक कहानी
नजीबाबाद-कोटद्वार-नैनीताल की ओर से आने-जाने वाले वाहनों का रूट
आने का मार्ग: नजीबाबाद/कोटद्वार/नैनीताल – कांगडी- गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग
जाने का मार्ग: गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग – हनुमान मंदिर रैंप – चंडी चौक – नजीबाबाद
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर के वाहन इधर से आएंगे
हल्के वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर – शनिदेव मंदिर चौक-दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग
बड़े वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली -मेरठ मुनगर मंगलोर -नगला इमारती- लैंडोरा -लक्सर -जगजीतपुर-दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग
जाने का मार्ग: दक्ष पार्किंग – सिंहद्वार – राष्ट्रीय राजमार्ग 334 – COER कॉलेज – रूडकी बाईपास/रुड़की शहर
यह भी पढ़ें : हरिद्वार कुंभ में आने वालों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता खत्म, पर यह तो करना ही होगा
देहरादून-ऋषिकेश-गढ़वाल के लोगों का रूट
आने का मार्ग: नेपाली फार्म – हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंग/सप्त सरोवर पार्किंग/शन्तिकुंज पार्किंग
रोडवेज बस: दूधाधारी चोक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग
प्राईवेट बस: दूधाधारी चोक – RTO चोक – दूधाधारी पार्किंग
जाने का मार्ग: दूधाधारी पार्किंग /सप्तऋषि पार्किंग/शान्तिकुञ् पार्किंग – मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चौकी से फ्लाईओवर के ऊपर से