न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। उत्तराखंड की राजनीति में बुधवार भूचाल आ गया। हरीश रावत की कुछ ट्वीट्स ने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को सकते में डाल दिया है। इन ट्वीट्स में हरीश रावत ने संगठन पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं, जिससे ठंड के इस सीजन में उत्तराखंड की सियासत में गर्मी बढ़ गई है।
अगले कुछ ही महीने में उत्तराखंड में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में अमूमन हर सर्वे में हरीश रावत को कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया जा रहा है, मगर कांग्रेस पार्टी के आलाकमान इस सर्वे को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे एक बार फिर हरीश रावत (Harish Rawat angry) का दुख सामने आ गया है। इसे लेकर हरीश रावत (Harish Rawat angry) ने कुछ ऐसे ट्वीट्स भी किए हैं, जो हाईकमान से उनकी नाराजगी दिखाते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस आलाकमान के रवैये पर अंगुली उठाते हुए कुछ ऐसा भी लिख दिया है जिसे कुछ लोग उनके रिटायरमेंट से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जनवरी पहले हफ्ते में कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची, इनके टिकट हुए पक्के
यह भी पढ़ें : तारीख के बाद अब हल्द्वानी में PM मोदी की रैली की जगह भी बदली, अब यहां होगी सभा

हरीश रावत (Harish Rawat angry) ने ट्वीट कर लिखा, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!’
उन्होंने (Harish Rawat angry) एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उहापोह की स्थिति में हूंं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवना केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।’
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।


Subscribe Our Channel











