मुंबई। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज अगले महीने चार से नौ नवम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली महिला टी-20 चैलेंज में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को यह घोषणा की।
महिला टी-20 चैलेंज का आय़ोजन यूएई में चल रहे आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान चार से नौ नवंबर को यूएई में किया जाएगा। इस टूनार्मेंट में तीन टीमें हिस्सा लेंगी। हरमनप्रीत सुपरनोवास, मंधाना ट्रेलब्लेजर्स और मिताली वेलोसिटी टीम की कप्तान होंगी। इस टूनार्मेंट में फाइनल सहित चार मैच होंगे। हालांकि इन मैचों का आय़ोजन किस मैदान पर होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गयी है लेकिन समझा जाता है कि इन मुकाबलों का आयोजन शारजाह में किया जा सकता है। इस टूनार्मेंट में भारतीय महिला खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बंगलादेश और न्यूजीलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी। महिला टी-20 विश्वकप में अर्धशतक लगाने वाली थाईलैंड की नथाकन चांथम थाईलैंड की पहली क्रिकेटर होंगी जो इस टूनार्मेंट में हिस्सा लेंगी।
समझा जाता है कि महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी शारजाह कर सकता है। इसके लिए सभी खिलाड़ियों के 13 अक्टूबर को मुंबई में जुटने की संभावना है। इस टूनार्मेंट में तीन टीमें हिस्सा लेंगी। गत 13 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने आईपीएल संचालन परिषद के चैयरमैन बृजेश पटेल, बोर्ड के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ शारजाह स्टेडियम का दौरा किया था।
सभी तीन टीमों की भारतीय खिलाड़ी सहायक स्टाफ के साथ 21 अक्टूबर तक दुबई पहुंच सकती हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें दुबई के होटल में छह दिनों तक क्वारेंटीन में रहेंगी और आईपीएल टीमों की तरह इन खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सभी टेस्ट पास करने के बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगी।
1
/
331
पिथौरागढ़: सेना में भर्ती के लिए युवाओं ने दांव पर लगाई जान, बस की डीगी में घुसे युवा, फिर..वीडीयो
हल्द्वानी: सास की 13वीं में गया था परिवार, लेकिन खुद के घर में हो गया काड़..!
हल्द्वानी: सेना की भर्ती में जा रहें युवाओं का छलका दर्द, इस हाल में बस स्टेशन में सैकड़ों युवा!
हल्द्वानी: यूट्यूबर सौरभ जोशी को मिली परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी! अब होगा यह..
हल्द्वानी में बहुओं की हरकत से रूठीं कई सास थाने में बोलीं- साहब बेटों के जाते ही बहुएं रोज..
हल्द्वानी: घर से स्कूल टूर पर 'फन सिटी' गई छात्रा, थोड़ी देर में घर लौटी लाश! मां बेसुध..VIDEO
1
/
331