हल्द्वानी में सड़क पर कहर: तेज रफ्तार डंपर ने कार और युवक को रौंदा

5
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में मंगलवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने कहर बरपा दिया। ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर ने पहले सामने से आ रही एक कार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना भीषण था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस का कहना है कि मृतक और घायल सभी नैनीताल जिले के निवासी हैं। डंपर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।