उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है। कुमाऊं में बारिश के चलते चम्पावत में एनएच समेत कई सड़कें बंद हो चुकी हैं। जिससे लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं।
बारिश के बीच चंपावत के एनएच पर स्वांला पर फिर से मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। मलबा आने से करीब 250 यात्री भारी बारिश में फंस गए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर टनकपुर के ककराली गेट पर चंपावत की तरफ जाने वाले वाहनों को रूक दिया है। टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम खाने के पैकेट और पानी की बोतल समेत अन्य जरूरी सामान के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं।
पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश जारी है। मूसलाधार बारिश के कारण मालबा आने से जिले की 20 सड़कें बंद हैं। धारचूला तवाघाट गुंजी सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ ही कुछ पर्यटक भी फंसे हुए हैं। सड़कें बंद होने से लोगों को पैदल आवागमन करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
लगातार हो रही बारिश के कारण धारचूला में काली नदी का जल स्तर चेतावनी लेवल से ऊपर जा चुका है। गाड़ गधेरे भी उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है। बारिश के बाद जिले में चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं, इससे आठ हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
1
/
34
उत्तराखंड के कुछ लोग करियर बनाने और कुछ घूमने गोवा गए, लेकिन घर लौटे आठ शव, कई परिवार खत्म!
उत्तराखंड में दुल्हन लेकर लौट रही थी बारात, रास्ते में दूल्हे के परिवार के इतने लोगों की मौत!
हल्द्वानी: यूट्यूबर सौरभ जोशी व अवंतिका का रिसेप्शन चल रहा था, अचानक पार्टी में पहुंचे CM धामी! फिर
हल्द्वानी शहर के व्यापारी और उसकी पत्नी की एक साथ मौत! अलग-अलग कमरों में इस हाल मिले शव!
हल्द्वानी: 4365 अतिक्रमणकारियों के भविष्य का दिन, सुप्रीम कोर्ट का हल्द्वानी रेलवे जमीन पर फैसला!
उत्तराखंड: पहाड़ की 22 साल की गर्भवती महिला की मौत! मां बोली- इन लोगों ने मेरी बेटी मार दी!
1
/
34



Subscribe Our Channel











