कुमाऊं के स्वीटजरलैंड को देख नाखुश दिखीं महामहिम, और बोल डाला यह

241
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, चम्पावत।

प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज चंपावत जिले में थीं। सर्किट हाउस में पहुंची महामहिम से मिलने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं की टोली पहुंची और टोली ने जब हस्तनिर्मित सामग्री उनको सौंपी तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। बोलीं, यहां की मातृशक्ति बहुत सुदृण है और हाथों से हुनरमंद भी। इनको बस तराशने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर वह क्षेत्र के पिछडेपन को देखकर नाखुश भी दिखीं। बोलीं, मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से विख्यात चंपावत आने की बहुत इच्छा थी। आज उन्होंने देख भी लिया। विकास में इतना पिछड़ा होगा, यह उन्होंने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था देश में प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर से लेकर यहां की सड़कें और तमाम क्षेत्रों में पिछड़ापन उन्हें बहुत दुख दे रहा है। बोलीं सांसद और विधायक को यहां के विकास पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि इतनी सुंदरता भरा प्रकृति का उपहार हमारे सबके लिए धरोहर है। उन्होंने जिलाधिकारी को यहां के विकास में रुचि दिखाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने बालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। महिलाओं की टोली से मिलकर उन्होंने फ़ोटो भी खिंचाया। महिलाओं ने गर्म कपड़े, टोकरी, फेस शील्ड आदि भेंट की।