न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। मौन पालन में अपने कदम बढ़ा रहे उत्तराखंड के हाथ बड़ा अवसर हाथ आया है। अब यहां का शहद (Honey of Uttarakhand) स्विटजरलैंड और सिंगापुर तक अपनी मिठास घोलेगा। कृषि व कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड सरकार ने तीन विदेशी और पांच स्वदेशी कंपनियों के साथ करार किया है।
वह हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मौन पालन महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहद (Honey of Uttarakhand) व शहद (Honey of Uttarakhand) उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने रविवार को स्विटजरलैंड की दो, सिंगापुर की एक व पांच भारतीय कंपनियों के साथ अनुबंध किया। कृषि मंत्री के अलावा उद्यान निदेशक डा. एचएस बवेजा, अपर सचिव डा. राम बिलास यादव ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
कृषि मंत्री ने कहा, देसी-विदेशी कंपनियों के साथ अनुबंध कर सरकार ने कास्तकारों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पटल तक ले जाने की जमीन तैयार कर दी है। कंपनियां उत्तराखंड के हर्बल व जैविक उत्पादों के विपणन व बाजार दिलाने के लिए समन्वय बनाते हुए मूल्य श्रृंखला के रूप में कार्य करेंगी। सरकार प्रदेश में 1591 प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जा रही है। मंत्री ने शहद (Honey of Uttarakhand) उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय योजना व राज्य सेक्टर के तहत 40 प्रतिशत राज्य सहायता को बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेती की जमीन पीढ़ी-दर-पीढ़ी कम हो रही है। ऐसे में सरकार ने डेयरी, मौन पालन, सब्जी उत्पादन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन जैसी गतिविधियों से रोजगार बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम किया है।
इनके साथ हुआ करार
डोसीफर एलएलसी स्विट्जरलैंड, स्पाईलेस स्विट्जरलैंड, अयूरा सिंगापुर, काव्या इंकापोसरेशन इंडिया, नब्या लाइफ केयर इंडिया, आइआइटी रुड़की, मिसिगन डायग्नोस्टिक, गिरी डायग्नोस्टिक।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।