पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, पिकअप से छिटककर गहरी खाई में गिरे यात्री, UP के दो लोगों की मौत, 5 जख्मी

848
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं दो को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इग्यार देवी के समीप पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे उसमें सवार यात्री छिटककर गहरी खाई में जा गिरे।

मंगलवार सुबह गुरना माता मंदिर के समीप इग्यार देवी के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसडीआरएफ के उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि उक्त वाहन में 4 लोग सवार थे, जो मजदूरी जैसे दरी, मैट आदि बनाते हैं। वाहन में सवार लोग वाहन से छिटकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए।

एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान 7 लोग खाई में घायल अवस्था में मिले। इनकी पहचान वाहन में सवार रब्बानी पुत्र इस्लाम निवासी लालपुर मुरादाबाद, सुभान पुत्र दुलारी निवासी फतेहपुर मुरादाबाद, मोबीन पुत्र यासीन निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर, मुनासिब पुत्र मुस्लिम निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद, नाजिम पुत्र यामीन निवासी अलाहदापुर अलीगढ़, वसीम पुत्र दूलाहजी निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद, इमरान पुत्र हबीब अहमद निवासी पागबड़ा मुरादाबाद के रूप में हुई।

एसडीआरएफ टीम ने घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा, जहां रब्बानी और सुभान की मौत हो गई। वहीं, मुनासिब और नाजिम की स्थिति बेहद गंभीर होने से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। तीन घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।