दर्दनाक- अनियंत्रित होकर कार से से जा टकराई स्कूटी, दो की मौत

117
Accident in Bageshwar
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी-लालकुआं मार्ग में देर रात भीषण हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित स्कूटी कार से जा टकराई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार देर रात हुआ। अल्मोड़ा जिले के पेटसाल के नजदीक गांव भेटाबढ़िया निवासी दीवान सिंह (30 वर्ष) पुत्र बसंत सिंह और अभय बिष्ट (21वर्ष) पुत्र बसंत सिंह सोमवार देर रात लगभग 11:30 बजे अपनी स्कूटी संख्या यूके 04यू-2622 से मोटाहल्दू स्थित अपने कार्य स्थल होटल पर जा रहे थे।

इसी बीच मोतीनगर चौराहे पर सड़क पार करते समय हल्द्वानी की ओर आ रही कार संख्या यूके04 वाई-1499 की चपेट में आ गए। जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देर रात स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हल्द्वानी मोर्चरी पहुंचाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।