बरेली जैसे छोटे से शहर में पली-बढ़ी दिशा पाटनी आज बॉलीवुड का हॉट चेहरा बन चुकी हैं।

दिशा के नाम अभी महज चंद फिल्में ही हैं मगर ग्लैमर वर्ल्ड में उनकी उपस्थिति सभी का ध्यान खींच रही है।

कई नामी-गिरामी विज्ञापनों में काम कर चुकी दिशा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से आग लगाती रहती हैं।

दिशा ने हाल में ही अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें अपलोड की है।

बरेली के बीबीएल स्कूल में पढ़ी दिशा के इस अवतार से उनके स्कूल दिनों के साथी भी चकित हैं।

दिशा की उड़ान बरेली की उन लड़कियों के लिए मिसाल भी है जो बड़े सपने देखती हैं।


Sorry, there was a YouTube error.