न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड का मौसम बीते दो पखवाड़े से भी ज्यादा समय से बेहद गर्म (hot weaher of uttarakhand) हो चला है। मैदानी क्षेत्रों में हालात खराब तो हैं ही, पहाड़ों पर भी लोग बढ़ते तापमान से परेशान है। दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को पस्त कर रहे हैं। इस कारण तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
लोग भीषण गर्मी (hot weaher of uttarakhand) से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। हल्द्वानी में तीन जून से अब तक चौथी बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं ऋषिकेश का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, जबकि राज्य के कुछ स्थानों में दिन के समय तेज हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











