लालकुआं कोतवाली पर सैकड़ों महिलाओं का धावा, सुना डाली यह खरी-खोटी। जानिए मामला

277
खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में हो रही अवैध कच्ची शराब की बिक्री के विरोध और कांग्रेसी नेताओं साथ मारपीट के आरोपी शराब तस्कर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने लालकुआ कोतवाली का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया तथा निष्पक्ष रुप से जांच किए जाने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
बताते चलें कि रविवार की रात को बिन्दुखत्ता में बर्थडे पार्टी में हुए विवाद के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से धक्का-मुक्की होने के बाद पुलिस ने बिंदुखत्ता क्षेत्र के 3 कांग्रेसी नेताओं को हिरासत लेने एवं उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लालकुआं कोतवाली में धरना प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेसी नेता भगवान धामी की पत्नी विनीता धामी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जब विक्रम सिंह उर्फ बल्ली के विरुद्ध आईपीसी की धारा 452/ 323/ 504/ 506 और 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत तो कर दिया परंतु अभी तक गिरफ्तारी न होने से गुस्साए क्षेत्र की महिलाओं ने क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के धंधे को बंद कराने की मांग को लेकर पूरे नगर में जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसके बाद कोतवाली पहुंची महिलाओं ने कोतवाली का घेराव भी किया। प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा मारपीट आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की।