सब्जी में मिर्च ज्यादा होने पर पति ने पीटा तो पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराकर भिजवा दिया जेल

337
# Husband beat his wife
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। सरोवर नगरी में दंपती के बीच मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी मारपीट (Husband beat his wife) में बदली तो पत्नी ने पति को जेल भिजवा दिया। दरअसल, यह पूरा विवाद सब्जी में मिर्च अधिक होने पर शुरू हुआ था।

एसओ रोहिताश सागर के मुताबिक, घटना तल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार रात की है। छावनी परिषद तल्लीताल क्षेत्र में एक घर में मो. जफर नामक शख्स को उसकी पत्नी ने खाना परोसा। खाने के दौरान पति को सब्जी में मिर्च ज्यादा लगी तो उसने पत्नी को फटकार लगा दी। यह बात पत्नी को नागवाज गुजरी तो विवाद शुरू हो गया। इस पर मो. जफर ने पत्नी को जमकर पीट दिया (Husband beat his wife)। पिटाई से गुस्से में आई पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दंपती को थाने ले आई। यहां पुलिस ने दोनों को तीन घंटे से भी ज्यादा देर तक बैठाकर समझाया, मगर विवाद सुलझाने के बजाय दोनों लड़ते रहे। बाद में पुलिस ने पत्नी को पीटने के आरोपी में मो. जफर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और 51 के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।