प्रेमिका संग पकड़ा गया पति, पुलिस के सामने पत्नी को पहचाने से ही किया इनकार

229
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, बदायूं।

उझानी कोतवाली क्षेत्र में शादीशुदा एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। पत्नी को पता चला तो वह मौके पर जा धमकी। दूसरी लड़की को कमरे में देख आगबबूला पत्नी कोतवाली पहुंच गई, जहां पुलिस ने उसके पति और प्रेमिका को कोतवाली बुलवा लिया। जहां पुलिस के सामने पति ने अपनी पत्नी व दो साल के बेटे को पहचानने से ही इनकार कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

उझानी कोतवाली क्षेत्र कछला के नई बस्ती निवासी युवक की शादी पड़ोस के गांव से हुई। उसके दो वर्ष का पुत्र भी है। वह किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ रह रहा है। इसी बीच पड़ोस की एक लड़की से उसका प्रेम हो गया। प्रेनिका को लेकर युवक कई दिन पूर्व गायब हो गया। पत्नी को जरूरी काम बताकर बाहर जाने की बात बता दी। लेकिन पड़ोस में लड़की के गायब होने की चर्चा शुरू हुई तो पत्नी का माथा ठनका। उसको पति पर शक हुआ और तलाश में जुट गई। उसको किसी ने बताया कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ उझानी में रह रहा है। शनिवार सुबह उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर उसी जगह पहुंच गई, जहां प्रेमिका के साथ वह रह रहा था। लेकिन वहां झगड़ा शुरू हो गया। आगबबूला पत्नी उझानी कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को जो कहानी सुनाई उससे सभी हैरान रह गए। पुलिस ने दोनों को पुलिस भेज कोतवाली बुलवा लिया, जहां पति ने अपनी पत्नी और बेटे को पहचानने से ही इनकार कर दिया। फिलहाल प्रेमी-प्रेमिका दोनों पुलिस हिरासत में हैं। कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दे दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।