पत्नी ने घर के खर्चे को पैसे मांगे तो पति ने कर दिया कत्ल। जानिए यहां का है सनसनीखेज मामला

230
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, जसपुर।

पति ने मामूली बात पर पत्नी के सिर में जोर से डंडा मार दिया जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बता दें कि पत्नी ने घर में खर्चे के लिए पति से रुपए मांगे थे जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ गुस्साए पति ने महिला के सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे सीओ एंव कोतवाल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया । शव को कब्जे में लेकर तहसीलदार ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बता दें कि मोहल्ला नई बस्ती नहर पार निवासी सनाउल्लाह और उसकी पत्नी का खर्चे के पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हो गया और आपस में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सनाउल्लाह ने अपनी पत्नी रुखसाना 30 वर्ष की पीट-पीटकर सिर में डंडा मार के हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । मोहल्ले वासियों ने बताया कि मृतिका खर्चे के लिए अपने पति से पैसे मांगती थी जिसको लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था । सनाउल्लाह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था जिसको लेकर यह हादसा हो गया । उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सनाउल्लाह की पत्नी का निधन हो गया था और उसने मृतका रुखसाना से दूसरा निकाह किया था , जिससे एक 2 वर्ष का पुत्र भी है , वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी । सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतका को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल कर घर में ताला लगा दिया था । जिसकी शिकायत मृतका ने पुलिस से की थी , पुलिस ने मृतका के पति सनाउल्लाह के विरुद्ध धारा 151 की कार्रवाई कर उसे जेल भेजा था । उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है , शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।