उत्तराखंड में पति ने पत्नी की कर दी हत्या, सनसनी

101
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गढ़वाल मंडल के रूद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील के अमसारी गांव में एक महिला को उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय राधिका, निवासी अमसारी गांव, अपने पति के साथ तलाक को लेकर विवाद में थी। शनिवार दोपहर महिला के पति राजीव ने उसे गोली मारकर फरार हो गया।

घायल राधिका को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां बसुकेदार तहसील में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी पति की तलाश जारी है।