कार नहीं मिली तो शौहर ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, जब पत्नी ने पुलिस में की शिकायत तो हुआ ये …..

200
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।


उत्तराखंड के हल्द्वानी में शौहर को दहेज में कार नहीं मिली तो उसने तीन तलाक बोलकर पत्नी को डेढ़ साल के बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित पत्नी ने दहेज लोभियों ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बनभूलपुरा थाने के एसओ सुशील कुमार ने बताया कि एक विवाहिता ने तहरीर सौंप कर बताया कि उसका निकाह 22 सितंबर 2016 को उत्तर उजाला निवासी नवाब के साथ हुआ था। निकाह में परिवार के लोगों ने अपनी समर्थ के अनुसार दहेज भी दिया। फिर भी ससुराली कार के लिए महिला का उत्पीडऩ करने लगे। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि करीब दो साल पहले ससुरालियों ने महिला से मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया। बाद में यह मामला महिला हेल्पलाइन पहुंचा। जहां दोनों पक्षों में सुलह हुई। समझौता होने पर महिला ससुराल लौट गई। इसके बाद उसने एक बेटे को जन्म भी दिया। महिला ने बीती 18 अक्टूबर को उसने कमर में दर्द की शिकायत पर पति से डॉक्टर के पास ले जाने को कहा। इस पर शौहर पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाना तो दूर महिला को कार नहीं लाने का ताना दिया। जब महिला ने विरोध किया तो जेठ व ननद उसके पति का दूसरा निकाह कराने की धमकी देने लगे। आरोप है कि पति ने मुंह से तीन बार तलाक-तलाक बोल महिला व उसके बेटे को घर से बाहर निकाल दिया। और फोन कर उसके पिता को भी बता दिया। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति नवाब, सास जैबुनिशा, जेठ जहीर व ननद फरजाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।