सैनिक स्कूल में बच्चों को दिलाना है एडमिशन तो हो जाएं तैयार, प्रवेश प्रक्रिया हो चुकी है शुरू

492
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष भी रक्षा मंत्रालय ने परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौपी हैं। विद्यालय की प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हंै।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के उप प्रधानाचार्य टी. रमेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट 27 सितंबर को ही खुल चुकी है। प्रवेश के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कक्षा छह में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2022 तक 10 से 12 वर्ष के बीच व कक्षा नौ में 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बालिकाएं केवल कक्षा छह के लिए ही आवेदन कर सकेंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। नौ जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एनडीए रैंकिंग में है नंबर वन

इंडिया सैनिक स्कूल सोसाइटी की रैंकिंग में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश में पहले पायदान पर है। इसी साल जनवरी में जारी की गई एनडीए की रैंकिंग में इसे नौवीं बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। अपनी स्थापना से अब तक घोड़ाखाल सैनिक स्कूल 600 से अधिक सैन्य अफसर देश को दे चुका है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।