आपने अपनी गाड़ी पर नेम प्लेट लगा रखी है तो तुरंत हटा लें, एक जनवरी से होने जा रही है यह कार्रवाई

227
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

अगर आपकी अपनी गाड़ी पर नम्बर प्लेट लगी है तो उसे हटा लें, वरना दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। उत्तराखंड पुलिस एक जनवरी से निजी वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है। इसमें बड़े जुर्माने या फिर गाड़ी जब्त करने का प्रावधान रहेगा।
यातायात पुलिस निदेशक केवल खुराना का कहना है कि निजी गाड़ियों में नेम प्लेट लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महकमे ने यह निर्णय लेते हुए सभी जिले के पुलिस अफसरों से एक जनवरी से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि अधिकांश लोगों ने व्यक्तिगत वाहनों में अनाधिकृत तौर पर नेम प्लेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। नेम प्लेट का इस्तेमाल कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसका फायदा उठाते हैं और कई लोगों के अपराधों में इस तरह से संलिप्तता भी पूर्व में पाई गई है। ऐसे में वाहन चालकों के खिलाफ एक जनवरी से राज्य स्तरीय अभियान शुरू होगा, यही नहीं निर्धारित सीमा से तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी इस अभियान में कार्रवाई की जाएगी। इसमें पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।