दिल्ली। 16 जनवरी 2021 से भारत में कोरोना का टीकाकरण की शुरूआत हो रही है। इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दे दिया गया है। कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने को-विन एप और प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसी प्लेटफॉर्म के जरिए टीकाकरण होगा और इसी पर टीकाकरण से संबंधित सभी तरह की जानकारियां होंगी, हालांकि को-विन एप को अभी प्ले-स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।
सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया है यानी यदि आपको कोरोना का टीका चाहिए तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि लोगों को खुद अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना होगा या सरकार कैंप लगवाकर यह काम करेगी।
नोटिफिकेशन में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे लोगों के आधार नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक करें ताकि टीकाकरण के लिए एसएमएस भेजने में सुविधा हो।