हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक सितंबर से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया 30 नवम्बर तक चलेगी। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सॢटफिकेट के लगभग 92 विषयों में प्रवेश होंगे। सभी विषयों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डा. एमएम जोशी ने बताया कि स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों, स्नातकोत्तर के 31 पाठ्यक्रम, डिप्लोमा के 16 व सर्टिफिकेट के 33 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों में पिछले वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली भी लागू कर दी गई है। प्रथम या द्वितीय सेमेस्टर या वर्ष के छात्र भी बिना परीक्षा परिणाम जारी हुए अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते है। डा. जोशी ने बताया कि प्रवेश लेने के लिए सभी विद्याॢथयों के पास अपनी मेल आईडी, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।
कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यूओयू हर घर तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही उच्च शिक्षा से कोई वंचित न रहे, इस बात का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।