उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों का दर्द उनका अपना है और राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए ताकि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर आपदा प्रभावित लोग भावुक हो उठे। उन्होंने सरकार द्वारा की जा रही सहायता और संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।



Subscribe Our Channel











