लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार पूरी जोड़-तोड़ लगा रहे हैं। अमरोहा में ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है, मगर यहां नेताजी को मतदाताओं को रिझाने के चक्कर में जेल की हवा खानी पड़ गई। दरअसल, अमरोहा के रुखालू गांव में धान पद का उम्मीदवार चंद्रसेन गांव में रसगुल्ले बांट रहा था। पुलिस को जैसे ही इस बात भी भनक लगी, वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और करीब साै किलो रसगुल्ले कब्जे में ले लिए। वहीं उम्मीदवार चंद्रसेन मौके से फरार हो गया। लेकिन उसके साले सोहनवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि प्रधान पद के उम्मीदवार चंद्रसेन और उसके साले सोहनवीर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था।


Subscribe Our Channel











