Haldwani में बिस्किट समझकर शिक्षिका खा गई चूहे मार दवाई, फिर हुआ यह…

432
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : कहते हैैं कभी-कभी पढ़े-लिखे लोग भी ऐसी चूक कर जाते हैैं कि जान पर बन आती है। कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला एक मामला हल्द्वानी में रविवार को सामने आया।

एक शिक्षिका ने चूहे मार दवाई का बिस्कुट सामान्य बिस्कुट समझकर खा लिया। हालत बिगडऩे पर शिक्षिका को जब तक परिजन अस्पताल लेकर आए तब तक शिक्षिका की मौत हो गई।

चम्पावत जिले के ग्राम अमोड़ी निवासी 18 वर्षीय विमला पुत्री चिंतामणि क्षेत्र के ही शिशु मंदिर में शिक्षण कार्य करती थी। शिक्षिका के पिता ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है। उनकी शिक्षिका बेटी ने चूहे मारने वाली बिस्कुट को वह खाने वाला सामान्य बिस्कुट समझकर खा गई।

थोड़ी देर बाद उसकी हालत तेजी से बिगडऩे लगी। कुछ देर तो परिजन समझ ही नहीं सके। लेकिन जब कोई उपाय काम नहीं आया तो उसे आनन-फानन में डा.सुशीला तिवारी अस्पताल ले कर आए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टर ने शिक्षिका बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस खबर की रविवार को शहर भर में चर्चा रही।