रामनवमी की शोभायात्रा में पथराव करने वालों के घर और दुकानों पर चला बुलडोजर

794
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई (Bulldozers In khargone) होनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद खरगोन प्रशासन एक्शन में आ गया है। दंगाईयों के घरों-दुकानों पर बुल्डोजर (Bulldozers In khargone) चलना शुरू हो गए। सबसे पहले प्रशासन ने छोटी मोहन टॉकीज पर बड़ी कार्रवाई की। मौके पर प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।

खरगोन में रामनवमी पर निकाली गई श्रीराम शोभायात्रा पर पथराव के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई (Bulldozers In khargone) करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश में शांति भंग करने वालों को सिर्फ जेल ही नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उनसे संपत्ति के नुकसान की सारी वसूली (Bulldozers In khargone) भी की जाएगी।

प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। मध्य प्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है। क्लेम टिब्यूनल का गठन हम कर रहे हैं। नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे। दूसरी ओर, इस मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश सोची समझी साजिश के तहत की जा रही है। लोग ये इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पांच राज्यों की हार नहीं पचा पा रहे। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि 402 विधानसभा में केवल 2 सीटें आएंगी तो यह लोग बौखलाएंगे। टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल काम कर रही है। वह सब अलग विचारधारा पर काम कर रहे हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।