उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में तीन अधिकारियों के स्थानान्तरण किए गए हैं। जबकि कईयों को अस्थायी प्रमोशन दिए गए हैं।
अपर सचिव लक्ष्मण सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार सहायक भू वैज्ञानिक रवि नेगी को पौड़ी जिले में खनन एवं भू विज्ञान संबंधी कार्य से मुक्त करते पौड़ी के भू विज्ञान संबंधी कार्य दिए गए हैं। जबकि सहायक भूवैज्ञानिक बाध्य प्रतीक्षा को उत्तरकाशी जिले के खनन एवं भू विज्ञान संबंधी कार्य का प्रभार सौंपा गया है।
वहीं खान निरीक्षक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय राहुल नेगी को पौड़ी जिले के खनन संबंधी कार्य का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सर्वेक्षक ऐश्वर्य शाह, बालकृष्ण बहुगुणा, सहायक खनिज पर्यवेक्षक रश्मि नैथानी, अनिल चन्द्र आर्य, पियूष कुमार, कुमेर सिंह सलाल को अस्थायी पदोन्नति प्रदान की गई है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










