न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। हरिद्वार में फिर नकली दवाओं (fake medicines) का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। एसटीएफ ने जिले के रुड़की क्षेत्र में पांच गोदामों पर छापे मारे तो वहां से लाखों रुपये का कच्चा माल बरामद किया। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया, जबकि एक अन्य भाग निकला। बरामद दवाओं के कच्चे माले पर नामी दवा कंपनियों के लेबल लगाकर सप्लाई की जा रही थी। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पिछले माह लक्सर क्षेत्र में नकली दवा बनाने का भंडाफोड़ किया गया था। इसके बाद लगातार एसटीएफ ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
एसटीएफ की टीम को रुड़की के इकबालपुर में नकली दवा (fake medicines) बनाने के बारे में जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वहां पांच गोदामों पर छापे मारे गए। यहां एक व्यक्ति माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम देहरादून के प्रेमनगर निवासी नितिन जैन के रूप में हुई है, जबकि इसका रुड़की के रामनगर निवासी लोकेश गुलाटी फरार हो गया।
इन गोदामों में देश की बड़ी कंपनी की विभिन्न नामी दवाओं के लेबल लगाए गए हैं। यह दवाएं कई रोगों के उपचार में काम आती हैं। पूछताछ में पता चला कि गोदाम उन्होंने किराये पर लिए हुए थे। इनमें विशाल नाम के व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। एसटीएफ जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
छापे के दौरान एसटीएफ ने पांच लाख से भी ज्यादा टेबलेट (गोलियां) कब्जे में ली हैं, जबकि 50 कट्टे (बोरे) खुली गोलियां भी वहां रखी हुई थीं। 80 कट्टों में कच्चा माल भी रखा हुआ था। बड़ी मात्रा में रैपर और लेबल भी गोदामों में रखे थे। इन दवाओं में से बहुत सी दवाएं एक्सपायरी डेट पार कर चुकी थीं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।