उत्तराखंड में साईबर क्राइम की घटना सामने आई है। शातिरों ने चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडेय का व्हाट्सएप मंगलवार को एक बार फिर हैक कर लिया। इसके बाद लोगों से रुपयों की मांग की गई। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने पुलिस की साइबर सेल में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को डीएम चम्पावत का व्हाट्सएप अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया। हैकर, डीएम की फोटो लगाकर लोगों से मदद करने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहा था। दोपहर में डीएम के एक परिचित से भी इसी तरह की मांग की गई तो उन्होंने तुरंत डीएम नवनीत पांडेय को इस बात की जानकारी दी।
इस पर डीएम ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दी और लोगों से हैकरों के झांसे में नहीं आने की अपील की है। साइबर सेल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि इससे पूर्व भी डीएम का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लोगों से रुपयों की मांग की जा चुकी है।



Subscribe Our Channel









