उत्तराखंड के कोटद्वार में खुफिया विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार रात को भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जिसने सुरक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मारूफ (43) है, और उसकी गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों ने महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा है। फिलहाल, पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह जान सकें कि वह किस मकसद से भारत में था और क्या उसकी गिरफ्तारी से कोई बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है।
Sorry, there was a YouTube error.