उत्तराखंड में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जानकारी दी है कि 16 मई से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
फिलहाल राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों—पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग—में पहले ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। बीते सोमवार और मंगलवार को रुद्रप्रयाग के जखोली में 36 मिमी, पिथौरागढ़ के बेरीनाग में 8 मिमी और गंगोलीहाट में 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक मई महीने में यह दूसरा सघन पश्चिमी विक्षोभ होगा। इसके प्रभाव से राज्य के तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही, यह विक्षोभ जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं को भी कम करने में सहायक साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि मई की शुरुआत से 11 मई तक भी राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। अब 16 से 19 मई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में फिर से बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम सुहावना हो सकता है और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।







