ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जारी किया ‘फतवा’, लड़के-लड़कियों के मोबाइल पर रखें नजर, शादी करने में ना करें देरी

344
खबर शेयर करें -

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज एक फतवा जारी किया है। इसके मुताबिक मुस्लिम युवक युवतियां गैर मुस्लिम युवक युवतियों के साथ निकाह नहीं कर सकते हैं, ऐसा करना शरीयत के नियमों के खिलाफ होगा। बोर्ड ने कहा है कि एक मुस्लिम लड़की मुस्लिम लड़के के साथ ही निकाह कर सकती है।

इसके साथ ही बोर्ड ने युवक-युवतियों के अभिभावकों को भी निर्देश दिया है कि वह अपने बच्चों के दीनी तालीम की व्यवस्था करें और उनके मोबाइल पर कड़ी नजर रखें। जितना हो सके लड़कियों को बालिका स्कूल में ही पढ़ाएं और कोशिश करें कि लड़कियों का समय स्कूल और घर के अलावा बाहर कहीं नहीं व्यतीत हो। शादियों में देरी न हो। विशेषकर लड़कियों की। समय पर शादी करें।