दुष्कर्म पीड़िता से सीओ ने पूछा, विधायक जी से कब मिलीं, कहां-कहां गईं और क्या-क्या हुआ। महिला ने उगले यह राज

190
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून : अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट सीट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता से पूछताछ शुरू हो गई है। सीओ ने महिला से पूछा कि वह विधायक जी से कब मिली, कहां-कहां गई और क्या-क्या हुआ। बताया जा रहा है कि पूछताछ में महिला ने विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने विधायक पर कई बार दुष्कर्म करने की बात फिर दोहराई है और यह भी बताया कि वह विधायक जी के साथ कहां-कहां गई थी। सीओ ने पीड़िता से उसके पति के संबंधों के बारे में भी गहन पूछताछ की है। सीओ ने बताया कि पीड़िता के पति को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विधायक के बेटे से भी की जाएगी, क्योंकि विधायक की पत्नी ने खुद यह बताया था कि उसके बेटे से भी दुष्कर्म पीड़िता ने बात की थी।

महेश नेगी का होगा डीएनए टेस्ट

भाजपा विधायक महेश नेगी का डीएनए टेस्ट होगा। दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि उसका बच्चे का बाप विधायक नेगी है। इस मामले में लंबे समय से चुप्पी आधे बैठे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी साफ कह दिया है कि कानून अपना काम कर रहा है, नेगी का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।