murder in jaspur : जसपुर में सड़क पर मिली मां-बेटी की लाश, ग्रामीण और पुलिस हैरान। पढ़िये सनसनीखेज घटना…

209
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, जसपुर

जसपुर के निकटवर्ती ग्राम भोगपुर में मां बेटी दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। मृतक दोनों महिलायें हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है।

जानकारी के मुताबिक जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर आज सुबह दो महिलाओं के खून से लथपथ शव पाये गये। दोनों की धारदार हथियारों से निर्ममता से हत्या की गई है। दिन निकलते ही इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है

दोनों महिलायें मां और बेटी हैं। माँ का नाम जीत कौर (60 वर्ष) बेटी परमजीत कौर (29 वर्ष) है। दोनों माँ बेटी ग्राम भोगपुर की रहने वाली है। एस पी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी मोके पर पहुँच कर जांच में पता चला कि माँ बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। किसने घटना को अंजाम दिया है, उसका पता लगाया जा रहा है।
उधर इस दोहरे हत्याकांड से लोगों में आक्रोश है तो पुलिस हैरान है।