सड़क निर्माण के दौरान चट्टान खिसकने से दबी जेसीबी, चालक की मौत

85
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। चमोली जिले के गैरसैंण में पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी से अचानक एक चट्टान सड़क पर गिर गई, जिसके चलते सड़क पर खड़ी जेसीबी मलबे के नीचे दब गई। इस हादसे में जेसीबी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास हुई। जानकारी के अनुसार, गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण पीएमजीएसवाई द्वारा किया जा रहा है। इसी दौरान, जेसीबी की सहायता से मलबा डंपर में भरा जा रहा था, तभी चट्टान जेसीबी पर गिर गई। मृतक चालक की पहचान बिजनौर निवासी के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को मलबे से निकालने की प्रक्रिया शुरू की। राहत कार्यों में जुटे अधिकारियों ने हादसे की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की।