नया मकान लेने की जलन में पड़ोसियों ने युवक को हॉकी से पीटा, घर पर फेंके पत्थर

183
खबर शेयर करें -

बरेली। मामला बारादरी क्षेत्र के फालतूनगंज का है। यहां का निवासी ब्रजकिशोर बरेली कॉलेज के पास फोटोकॉपी की दुकान चलाता है। उसने कुछ दिन पहले मोहल्ले में ही अपनी मेहनत की कमाई से नया मकान लिया था। जिसके बाद उसके पड़ोस में रहने वाले लोग उससे जलने लगे। बृज किशोर ने बताया कि उसके पड़ोसी रवि, शानू और गुड्डू रोजाना घर में पत्थर फेंकते हैं। ईंट डालकर उसके नए घर की नाली बंद कर देते हैं। शुक्रवार को वह मोहल्ले से ही गुजर रहा था।

इसी बीच आरोपियों ने बृजकिशोर से अपशब्द कहने शुरू कर दिए। बृज किशोर ने इसका विरोध किया तो आरोपी घर से हॉकी ले आए और मारपीट करने लगे। चीख-पुकार मची तो मोहल्ले वालों ने बचाने के बजाय घरों के दरवाजे बंद कर लिए। किसी तरह युवक हॉकी छीन कर पुलिस चौकी भागा। रास्ते में ही उसने डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया लेकिन एफआइआर दर्ज ना कर सिर्फ एनसीआर में मामला निपटा दिया। उसने कहा कि वह मामले की शिकायत एसएसपी व डीआईजी से करेगा।