हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री बने जोगपाल सिंह, बधाई देने वालों का लगा तांता

490
खबर शेयर करें -

बदायूं। हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में हिंदू जागरण ब्रज प्रांत अखिल भारतीय की बैठक मथुरा के श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई | बैठक के दौरान के हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जोगपाल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह चौहान ने प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा। प्रदेश महामंत्री का दायित्व मिलने पर जोगपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की शपथ ली।

इधर , जोगपाल सिंह को सोशल मीडिया व मोबाइल के जरिए बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस अवसर पर संघ ब्रज प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला, राष्ट्रीय सह संयोजक प्रेम, प्रांत संगठन मंत्री उमाकांत, बदायूं जिला अध्यक्ष मुकेश वर्मा, जिला महामंत्री अरविंद परमार एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य, स्वाबलंबन प्रमुख विशाल, भूमि संरक्षण प्रमुख दीपक सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष वीरांगना वाहिनी उमेश सेंगर, जिला महामंत्री आशा पोरवाल, अरुण फौजी, जयदीप पाराशरी, प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख अतुल सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे |