उत्तराखंड के ऋषिकेश में मजिस्ट्रेट लिखी यूपी नंबर की कार के चालक को नियम तोड़ना महंगा पड़ गया। इस कार में जज का बेटा और उसके दोस्त बताए गए हैं। इस पर पुलिस ने सबक सिखाते हुए कार को सीज कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर भद्रकाली के समीप कार में सवार युवक सनरूफ से बाहर निकालकर शोर मचा रहे थे और यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे। जब भद्रकाली चौकी पुलिस ने युवकों को रोका तो कार में सवार युवक सौरभ पुत्र अखिलेश निवासी गरवाल आजमगढ़ यूपी ने स्वयं को जज का बेटा बताते हुए पुलिस पर रौब दिखाने का प्रयास किया।
इस पर पुलिस ने एक्शन ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक के रितेश शाह ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में वाहन को सीज कर दिया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











