चार धाम की तर्ज पर विकसित होगा कैंची धाम, बनाया जाएगा कुमाऊं का आध्यात्मिक केंद्र

423
खबर शेयर करें -

नैनीताल। बाबा नीम करौरी महाराज का धाम कैंची धाम को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बड़ी घोषणा की है। दो दिन के नैनीताल दौरे के आखिरी दिन यानी रविवार को उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम को कुमाऊं का आकर्षण केंद्र बनाया जाना चाहिए। यही नहीं, इसका विकास चारधाम की तर्ज पर होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।

एटीआई परिसर में जिले की विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि गढ़वाल में चारधाम के साथ ही कई आध्यात्मिक केंद्र है। जहां बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रंद्धालु पहुंचते है। नैनीताल के समीप स्थित कैंची धाम की प्रसिद्धि भी देश विदेश में फैली है, मगर पार्किंग, बेहतर होटल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते अधिक लोग कैंची धाम नहीं पहुंच पाते। उन्होंने कैंची धाम को कुमाऊं का आकर्षण केंद्र बनाते हुए इसे चार धाम की तर्ज पर संवारने को लेकर प्रभावी प्लान बनाकर शासन के पास भेजने को कहा, जिससे जल्द इस पर क्रियान्वयन किया जा सके।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।