जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट में कनिष्का मित्तल ने बालिका वर्ग में किया ऑल इंडिया टॉप। फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं पिता।

310
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

जेईई एडवांस्ड का सोमबार को परिणाम घोषित हो गया। रुड़की जॉन में मुरादाबाद निवासी कनिष्का मित्तल ने बालिका वर्ग में टॉप किया है। कनिष्का ने 396 में से 315 अंक हासिल किए हैं। उनके पिता अनुज मित्तल फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं और मां ग्रहणी हैं।
कनिष्का मित्तल का कहना है कि इंजीनियर बनने की प्रेरणा उन्हें अपने भाई से मिली। कनिष्का के बारहवीं में 98.4 व दसवीं में 99 फीसद अंक थे। वह बताती हैं कि लाकडाउन के कारण इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा काफी विलम्ब से हुई, रोजाना 8-10 घंटे पढाई की।