Kashipur news : श्री दुर्गा मंदिर में धूमधाम से स्थापित हुआ शिव परिवार, भक्ति में डूबा काशीपुर

425
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। नगर के प्रमुख श्री दुर्गा मंदिर में शिव परिवार की स्थापना बड़ी धूमधाम से की गई । इस अवसर पर श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा नगर में ढोल नगाड़ों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।

यहां नगर के श्री दुर्गा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कमेटी के सदस्यों ने मंदिर परिसर में गणेश पूजन, मातृका पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, देवी पाठ के बाद नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली। ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण करी महिलाएं सर पर कलश लेकर आगे आगे चल रही थी जगह जगह पर क्षेत्र वासियों द्वारा कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की जा रही थी कलश यात्रा में श्री दुर्गा महिला कीर्तन मंडली द्वारा उच्चारण किए धार्मिक भजनों ने हर किसी का दिल मोह लिया। इस दौरान पूरा नगर भगवान भोलेनाथ के उद्घोष से भक्तिमय हो गया।श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची जिसके बाद धार्मिक अनुष्ठान के साथ शिव परिवार की स्थापना की गई। दोपहर तक चले हवन यज्ञ के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर में आए सभी भक्तों का श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्योंय द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर की मेयर उषा चौधरी ,रमेश छाबड़ा, राकेश नरूला, पंडित मनोज शर्मा, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, पार्षद राजू सेठी , उत्तरांंचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ,सुरेंद्र छाबड़ा ,मनीष शर्मा,अनिल कपूर,नरेश चुघ ,अनिल चावला राजेंद्र चावला ,संयोग चावला ,हंसराज , कमल गुजराल, केवल छाबड़ा, हंस राज , चिमन लाला छाबड़ा, अमन बाली पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक जी,ललित बाली, आशीष अरोरा बॉर्बी ,दीपक वर्मा, जतिन नरूला, सुरेंद्र कपूर, रमेश सपरा, बिहारीलाल सेठी,रॉकी अरोरा, पंकज टंडन , दीपक ठुकराल, मनीष खरबंदा, मोनिका शर्मा, कविता शर्मा, सरोज शर्मा, प्रकाश छाबड़ा, राजेंद्र अरोरा, राज मल्होत्रा, सोना सेठी, रजनी सेठी, नीलम छाबड़ा, नीतू ठुकराल सहित कई लोग मौजूूद रहे।