हल्द्वानी : भाजपा पार्षद तन्मय रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ सोमवार को कोतवाली में धरने पर बैठे मेयर व पार्टी समर्थक पार्षदों का धरना कोतवाल को हटाए जाने के बाद देर रात समाप्त हो गया। एसएसपी ने कोतवाल को जांच पूरी होने तक अपने दफ्तर से अटैच कर दिया गया है। साथ ही तन्मय रावत को कोतवाली से ही जमानत दे दी गई है। यह सब कार्रवाई होने के बाद मेयर ने धरना खत्म कर दिया।
बाजार क्षेत्र से भाजपा के पार्षद तन्मय रावत पर बीते दिनों एक रेस्टोरेंट स्वामी ने समर्थकों संग आकर तोड़फोड़ करने और गाली-गलौज देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तन्मय रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसके बाद से ही भाजपाई कोतवाली पुलिस से खार में थे। सोमवार को भाजपाइयों का यह गुस्सा फूट पड़ा। मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में पार्टी के भाजपा पार्षद व पदाधिकारियों ने कोतवाली में धरना दे दिया। इसकी गूंज देहरादून तक पहुंची। सत्तारूढ़ दल के मेयर के धरने पर बैठने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल हो गई। एसएसपी ने आकर भी समझाया लेकिन मेयर का साफ कहना था कि तन्मय को तत्काल जमानत दी जाए और कोतवाल को तत्काल यहां से हटाया जाए। आखिर देर रात एसएसपी को यह कार्रवाई करनी पड़ी। जिसके बाद मेयर रौतेला ने धरना समाप्त कर दिया। एसएसपी ने पांच दिन में मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


Subscribe Our Channel











