Lakhimpur Kheri Violence : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा गिरफ्तार, 12 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ, सामने आई यह बात

393
खबर शेयर करें -

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बड़ी खबर है। इस घटना के मुख्य आरोपी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आशीष को जिला कारागार लखीमपुर ले गई है। पुलिस की तरफ से दूसरा नोटिस मिलने के बाद वह शनिवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश हुए थे, जहां करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष को जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में ही मेडिकल कराने के बाद पुलिस आशीष को लेकर कोर्ट पहुंची और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां सीजेएम दीक्षा भारती ने आशीष को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इससे पहले शनिवार सुबह क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए थे, जहां जांच समिति के अध्यक्ष और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जांच टीम में शामिल वरिष्ठ सदस्य आईपीएस सुनील कुमार सिंह, सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ मितौली संदीप सिंह, सीओ गोला एसएन तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच और विवेचक विद्याराम दिवाकर, इंस्पेक्टर खीरी सियाराम वर्मा, जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ल, स्वाट टीम प्रभारी एसआई शिवकुमार आदि ने आशीष मिश्र से तीखे सवाल किए, जिस पर आशीष मिश्र ने वीडियो फुटेज के साथ अपनी कई दलीलें दीं, लेकिन जांच टीम उनसे असंतुष्ट नजर आई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।