उत्तराखंड में बेकरी में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा

14
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित एलोरास बेकरी में आग लगने से हड़कंप मच गया।

दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे में बेकरी के लाखों रुपए के उत्पाद जलकर राख हो गए। साथ ही, बेकरी के आसपास स्थित दो अन्य दुकानों में भी आग फैल गई, जिनका सामान भी नष्ट हो गया।

एलोरास बेकरी के प्रबंधक महिपाल ने बताया कि आग आज सुबह बेकरी में लगी थी, और इसके बाद आसपास की दो दुकानों को भी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बेकरी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

आग की लपटें रात के समय बगल की दुकानों तक फैल गईं, जिससे उनके सामान का भी नुकसान हुआ। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।