स्वीटी अनेजा, लालकुआं।
हेमलता कोहली मेमोरियल स्टैग उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप समर वेली स्कूल देहरादून में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में पंकज टेबल टेनिस के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने सभी खिलाड़ियों के उत्कर्ष प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लालकुआं वार्ड नंबर 5 निवासी अजय चौधरी के पुत्र अभिनव चौधरी ने नैनीताल जिले से खेलते हुये अंडर 18 और अंडर 21 दोनों श्रेणी में सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान स्थान प्राप्त किया। इससे पहले अभिनव ने हल्द्वानी में हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर 15 वर्ग में राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
अभिनव के पिता अजय चौधरी ने अपने पुत्र अभिनव द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व जताते हुए राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करनेे की कामना की है इसी तरह केडिट बालक में भास्कर जोशी और केडिट बालिका में भूमिका ने कांस्य पदक प्राप्त कर अंतर राजयीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से अपना स्थान पक्का किया। तीनो खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच पंकज बिष्ट को दिया ।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ,पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह,पूर्व चेयरमैन पवन चौहान,पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता चौ सर्वदमन सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेश लोहनी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।