राजू अनेजा, हल्द्वानी
रेलवे द्वारा लालकुआं की नगीना कॉलोनी को 7 दिन के भीतर हटाए जाने का नोटिस दिए जाने के बाद जहां लालकुआं में आक्रोशित लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई वहीं आज स्थानीय भाजपा नेता हरीश नैनवाल नेतृत्व में नगीना कॉलोनी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद अजय भट्ट से हलद्वानी आकर मिला। इन लोगों ने सांसद को बताया कि कोरोना काल में पहले से बेरोजगार लोगों को अब रेलवे ने घर से बेघर करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। इस फरमान से हजारों लोगों की नींद उड़ गई है। इस कार्रवाई को तत्काल वापस लेने की मांग की। मौके की गंभीरता को समझते हुए सांसद अजय भट्ट ने तत्काल पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशुतोष पंत को दूरभाष पर वार्ता कर इस परिस्थिति को स्थगित करते हुए अन्य रास्ता निकालने को कहा।
सांसद अजय भट्ट ने नगीना कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल के सामने पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशुतोष पंत से दूरभाष से बात कर कहा कि इस परेशानी और वैश्विक महामारी के दौर में 5000 की आबादी वाले नगीना कॉलोनी को हटाया जाना सरासर गलत है। लोग पहले से बेरोजगार और परेशानी में है ऐसे में रेलवे द्वारा 7 दिन के भीतर घर खाली करने का फरमान चस्पा देना कहीं ना कहीं लोगों के मन में डर पैदा करता है। लिहाजा तत्काल इस स्थिति को स्थगित कर अन्य विकल्पों पर विचार किया जाए।जिस पर डीआरएम रेलवे ने बताया कि वह अन्य परिस्थितियों पर विचार करेंगे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, राजू कश्यप, विजय तिवारी चंदन जोशी आदि मौजूद रहे।