उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला: कार में लगी आग, 6 लोगों की जान बची

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हादसे में कार में सवार 6 लोग किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन आग की वजह से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की की टीम ने तुरंत घटनास्थल का रुख किया। बताया गया कि यह घटना कांवड़ पटरी के पास हुई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार के टैंक के फटने की संभावना को भी टालने में सफलता पाई।

कार के चालक मोहम्मद नदीम, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार के निवासी हैं, ने बताया कि वे छपार से रुड़की एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कांवड़ पटरी के पास अचानक उन्हें हल्का धुआं दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया और सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, इस तरह एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

कुछ ही समय में आग ने भयंकर रूप ले लिया और पूरा वाहन जलकर राख हो गया। इस घटना के दौरान सड़क पर वाहनों और यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। आग के कारण व्यस्त मार्ग पर अन्य वाहनों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता था, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।