सौरभ बजाज, हल्द्वानी :
कोरोनाकाल में ऑक्सीजन संकट को देखते हुए आर्यसमाज ने बड़ी पहल की है। गरीब जरूरतमंद को इसके लिए भटकना न पड़े, इसके लिए आर्यसमाज के पदाधिकारियों ने ऑक्सीजन बैंक ही खोल दी है। जहां जरूरतमंद के लिये निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी।
लगातार समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले आर्यसमाज के पदाधिकारियों ने एक और पुण्यकार्य शुरू किया है।आर्यसमाज नार्थ अमेरिका के सहयोग से हल्द्वानी में ऑक्सीजन बैंक क़ा शुभारम्भ किया है। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत ने इसका शुभारंभ किया। भगत ने कहा आर्यसमाज समाज निरन्तर सेवा एवँ उच्च कोटि के संस्कार देने क़ा कार्य करता है एवं ऑक्सीजन बैंक से स्थानीय जनता को बहुत लाभ मिलेगा।
आर्यसमाज के उप प्रधान व वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इस व्यवस्था को देखेंगे। डॉ विनय खुल्लर ने बताया कोविड काल में खासकर दूसरी लहर में प्राण वायु (ऑक्सीजन) क़ा महत्व सभी को समझ आ गया हैं। हमे 4 आक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं। उनमें तीन 10 लीटर एवं एक 15 लीटर वाला हैं। तीसरी लहर से पूर्व ये आर्यसमाज क़ा कार्य जनहित में अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा। डॉ. खुल्लर ने बताया कि डॉक्टर्स के द्वारा सुझाये गए मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी तथा जो वास्तव में जरूरतमंद होंगे उन्हें सामान्य सुरक्षा राशि ( Security money ) लेकर पूर्णतः निःशुल्क (बिना किसी चार्जेज के) प्रदान किये जायेंगे।
सार्वदेशिक आर्यप्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता व आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड के छाया प्रधान डॉ विनय विद्यालंकार ने बताया कि आर्यसमाज नॉर्थ अमेरिका से प्राप्त 4 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली ने आर्यसमाज हल्द्वानी को दिए हैं जो कि जरूरतमंद व्यक्तियों को 15 दिन के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएँगे।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में आर्यसमाज हल्द्वानी के प्रधान पीएल आर्य, स्थानीय पार्षद तन्मय रावत, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह, भूपेन्द्र आर्य. राजेश खन्ना. विनोद आर्य, डॉ अतुल राजपाल, जितेन्द्र साहनी, कृष्णकांत अग्रवालनरेश कंसल, दीपक माहेश्वरी, मुकेश खन्ना जी, श्रीमती कृष्णा जी, राजकुमार राजोरीया. संतोष भट्ट, बी एल साह, चोपड़ा जी, उमेश तिवारी आदि उपस्तिथ थे।